biography and story of mira bai chanu

साइखोम मीराबाई चानू

मुक्त ज्ञानकोश (technicalshreyanshz.blogsopt.com) से
साइखोम मीराबाई चानू

चानू को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार प्रदान करते भारत के राष्ट्रपति, 2018
व्यक्तिगत जानकारी
राष्ट्रीयता भारतीय
जन्म 8 अगस्त 1994 (आयु 26)
इम्फाल पूर्व, मणिपुर, भारत
निवास मणिपुर, भारत
कद 1.50 मीटर
वज़न 49 किलो
खेल
देश भारत
खेल भारोत्तोलन
प्रतिस्पर्धा 48 किग्रा
कोच कुंजरानी देवी
उपलब्धियाँ एवं खिताब
ओलम्पिक फाइनल सिल्वर (टोक्यो 2021)

साइखोम मीराबाई चानू (जन्म : 8 अगस्त 1994) एक भारतीय भारोत्तोलन खिलाड़ी हैं। २०२१ के टोक्यो ओलंपिक खेलों में इन्होंने ४९ किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता। भारत के लिये भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली वे प्रथम महिला हैं। वह 2014 से नियमित रूप से 48 किग्रा श्रेणी की अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले रहीं हैं। चानू ने विश्व चैम्पियनशिप तथा राष्ट्रमण्डल खेलों में पदक जीते हैं। उन्हें खेल के क्षेत्र में योगदान के लिये भारत सरकार से पद्म श्री पुरस्कार मिल चुका है। 

साइखोम मीराबाई चानू रजत पदक mira chanu weightlifting silver in olympics

हालही में टोक्यो ओलिंपिक में मीरा बाई चानू ने भारत को वेट लिफ्टिंग में 49 किलोग्राम केटेगरी में रजक पदक जीतकर गौरवान्वित किया है. इससे भारत को सन 2021 के ओलिम्पिक में पहला पदक हासिल हो गया है.

साइखोम मीराबाई चानू जन्म (Date of Birth)

मीराबाई चानू का जन्म मणिपुर के इम्फाल में हुआ. यह मणिपुर के पूर्व में स्थित है. इनकी जन्म तारीख 8 अगस्त 1994 है. इस हिसाब से इनकी अब तक उम्र मात्र 23 साल है. इनकी शिक्षा भी यही से शुरू हुई .

मीराबाई चानू net worth कितनी है ?

$0.14 million

मीराबाई चानू परिवार (family)

मीराबाई चानू एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखती हैं इनकी माता जी एक ग्रहणी होने के साथ-साथ एक दुकानदार है जिनका नाम साइकोहं ऊँगबी तोम्बी लीमा है। इनके पिता पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में काम करते हैं जिनका नाम साइकोहं कृति मैतेई है। मीराबाई चानू बचपन से ही काफी एक्टिव रही है और वेट लिफ्टिंग की तरफ आकर्षित रही हैं बचपन से ही वह भारी वस्तु को उठाकर वेटलिफ्टिंग की प्रेक्टिस किया करती थी।

साइखोम मीराबाई चानू कोच (Mirabai Chanu Coach)

वेट लिफ्टिंग में मीरा की कोच कुंजरानी देवी है जो खुद भी वेट लिफ्टिंग में एक भारतीय खिलाड़ी है. कुंजरानी भी इम्फाल मणिपुर की ही रहने वाली है.

साइखोम मीराबाई चानू वर्ल्ड रिकार्ड्स (Mirabai Chanu World Records)

मीराबाई ने मात्र 24 वर्ष की उम्र में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.

  • मीराबाई एक महिला वेट लिफ्टर है, जिन्होंने साल 2017 में हुई वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया था. इसके पहले साल 2014 में भी इन्होने ग्लासगो में संपन्न हुए कॉमन वेल्थ गेम्स में भी 48 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मैडल जीता था.
  • इस वर्ष 2018 में भी इन्होने कॉमन वेल्थ गेम्स में गोल्ड हासिल कर इंडिया को पहला गोल्ड दिलवाया. यह गोल्ड भी महिलाओं की 48 किलोग्राम वेट लिफ्टिंग में है.
  • मीराबाई का चयन 2016 में संपन्न रिओ ओलिंपिक में भी हुआ था, परंतु दुर्भाग्यवश वे इस दौरान इंडिया के लिए कोइ मैडल नहीं ला पाई थी .
  • इन्होने साल 2016 में गुवाहाटी में संपन्न हुए बारहवे साउथ एशियन गेम्स में भी गोल्ड मैडल हासिल किया था.
  • सम्मान : खेलों में इनके बेहतर प्रदर्शन और लगन के चलते मणिपुर के मुख्यमंत्री ने भी इन्हें 20 लाख की राशि प्रदान की थी. और अपने प्रदर्शन से इन्होने अपना, मणिपुर और इंडिया का नाम रोशन किया.

मीरा बाई के अलावा आज सुबह गुरुराजा ने भी वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मैडल हासिल कर भारत का नाम रोशन किया. इस वर्ष साल 2018 में यह कॉमन वेल्थ गेम्स 4 अप्रैल से शुरू हुए और 15 अप्रैल तक चलेंगे. इस खेल में पुरुष वर्ग में 115 और महिला वर्ग में कुल 105 खिलाडी इस दौरान विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे और इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. साल 2014 में हुए कॉमन वेल्थ गेम में इंडिया ने कुल 15 गोल्ड, 30 सिल्वर और 19 कस्य पदक जीते थे. इस वर्ष भी इंडिया को अपने खिलाड़ियों से बहुत उम्मीदे है, दर्शक आस लगाये बैठे है कि वे विभिन्न मैडल जीत देश का नाम रोशन करेंगे.


मीराबाई चानू कौन है?

मीराबाई चानू भारत की एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग के खेल में सबसे पहला मेडल अपने नाम किया है। मीराबाई चानू ने इस खेल में गोल्ड मेडल प्राप्त करने का अथाह प्रयास किया, परंतु वह असफल रही। मीराबाई चानू मात्र 8 किलो वजन के कारण सिल्वर मेडल प्राप्त की। मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेल में सिल्वर मेडल प्राप्त करके पूरे विश्व में भारत का सर गर्व से ऊंचा किया है।

मीराबाई चानू ने ओलंपिक खेल में 49 किलोग्राम की कैटेगरी में रजत पदक जीतकर भारत का सर गर्व से ऊंचा किया है। ओलंपिक खेल में सिल्वर मेडल लाने वाली मीराबाई चानू के प्रति ना केवल उनके परिवार वाले बल्कि देश के सभी लोग सम्मान जता रहे हैं, इतना ही नहीं मीराबाई चानू को स्वयं प्रधानमंत्री ने फोन किया और उनसे बातें की।

देश के सभी छोटे से छोटे और बड़े से बड़े लोगों ने मीराबाई चानू के प्रति हौसला जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि “हमें ही नहीं बल्कि देश के सभी लोगों को मीराबाई चानू के ऊपर गर्व है मीराबाई चानू ने वह कर दिखाया है जोकि अब तक किसी भी महिला ने नहीं किया था।”

वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय

वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मैडल अपने नाम करने वाली मीरा पहली भारतीय वेटलिफ्टर हैं। मीरा ने 49 किलो वेट केटेगरी में 2017 यह उपलब्धि को हासिल किया था। 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में 49 किलो वेट कैटेगरी में मीरा ने सिल्वर मैडल अपने नाम किया था। इसके बाद मीरा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मैडल भी जीता था।


if you have any doubt , please let me know

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post